विज्ञापन

Illegal Mining : सील हो गया फर्जी क्रेशर, अवैध खनन को लेकर इस जिले में एक्शन मोड में खनिज विभाग

Action On Illegal Mining : यदि आप भी अवैध खनन और फर्जी क्रेशर के संचालन कार्य से जुड़े हुए हैं, तो आपके ऊपर कभी-भी खनिज विभाग एक्शन ले सकता है. छत्तीसगढ़ के इस जिले में खनिज विभाग एक्शन मोड पर आ गया है. एक फर्जी क्रेशर को सील कर दिया है.

Illegal Mining : सील हो गया फर्जी क्रेशर, अवैध खनन को लेकर इस जिले में एक्शन मोड में खनिज विभाग
बलरामपुर में फर्जी क्रेशर को किया सील. डीएम के निर्देश के बाद हुई बड़ी कार्रवाई.

Chhattisgarh Illegal Mining : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा अवैध रूप से संचालित महामाया गिट्टी क्रशर प्लांट पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है, लंबे समय से शिकायत मिल रही थी क्रशर प्लांट किस संचालन कर्ता के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है, शासन के निर्धारित मानक मापदंड को दरकिनार कर राजस्व रिवेन्यू को नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिस पर साहित्य में पहुंचकर सील कार्रवाई की है। 

गिट्टी क्रेशर प्लांट को लेकर कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश

जानकारी के मुताबिक जिले के राजपुर विकासखंड क्षेत्र के भेस्की गांव में संचालित महामाया गिट्टी क्रेशर प्लांट जो प्रशासन के निर्धारित मानक मापदंड को दरकिनार करते हुए संचालित किया जा रहा था. इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर से की गई थी. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महामाया गिट्टी क्रेशर प्लांट को जांच के लिए निर्देशित किया. इसके बाद एसडीएम राजपुर राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंची. क्रेशर गिट्टी प्लांट का निरीक्षण किया. टीमों को भारी अनियमिताएं मिली, जिस पर संयुक्त टीम ने करवाई की.

अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन सख्त 

बता दें, जिले में कलेक्टर की निर्देश पर इन दिनों अवैध रूप से खनन एवं गिट्टी, कोयला परिवहन पर प्रशासन सख्त नजर बनाए हुए है. लगातार अवैध परिवहन एवं खनन कर रहे वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बगैर वैध दस्तावेज के परिवहन कर रहे वाहनों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पार्टी लाइन छोड़कर बयान देना पड़ा भारी, एमपी में इन BJP नेताओं को नोटिस, अब क्या होगा जानिए ?

राजस्व एवं खनिज की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

महामाया गिट्टी क्रेशर प्लांट के खिलाफ ग्रामीण के द्वारा कलेक्टर से शिकायत के बाद तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए क्रेशर प्लांट का जांच के लिए निर्देशित किया गया, जिस पर राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम पहुंची. डिप्टी क्रेशर प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान शासन के निर्धारित मापदंड का कोई पालन नहीं किया जा रहा था. राजस्व का नुकसान हो रहा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सील कर दिया.

ये भी पढ़ें- सतना में दो सप्ताह के अंदर छह नाबालिग बच्चों की डूबने से गई जान, 'साहब' कौन है जिम्मेदार ?

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close