
CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को आग लगा दी. जिले के मदनपुर में घरेलू विवाद को लेकर दोनों सड़क पर झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान गुस्से में घर से पेट्रोल उठाकर लाए और फिर एक-दूसरे पर उड़ेल दिया.
दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दंपत्ति को गंभीर अवस्था में CHC वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
गुस्से की वजह से भड़की आग!
जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर पुलिस चौकी इलाके के ग्राम मदनपुर निवासी मो शमशाद (40) और उनकी पत्नी जुलेखा बेगम (36) के बीच गुरुवार शाम झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में दोनों घर से बाहर निकलकर सड़क पर लड़ने लगे. तभी अचानक पति शमशाद घर में पेट्रोल से भरा डिब्बा लेकर बाहर निकला और पत्नी पर उड़ेलने लगा, इस दौरान पत्नी जुलेखा ने भी उसी डिब्बे से पति पर पेट्रोल छिड़क दिया. इस बीच शमशाद ने जैसे ही माचिस जलाई, आग भड़क गई.
आसपास के लोगों ने बुझाई आग
दोनों पति पत्नी को आग की लपटों में घिरा देख आसपास के लोगों और उनके परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उपचार के लिए अस्पताल ले गए. घटना में मो शमशाद लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है. वहीं उनकी पत्नी जुलेखा बेगम भी 60 फीसदी से ज्यादा झुलस गई हैं.
इसे भी पढ़ें- 55 किलो सोना और 15 करोड़ कैश ही नहीं ‘चेतन की गाड़ी' में मिले ये सामान, सामने आईं तस्वीरें