विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2024

Balrampur: हाथी के आतंक से दहशत में ग्रामीण, 3 मकान को तोड़ा, दीवार गिरने से एक युवक घायल

Elephant Terror: बलरामपुर में हाथियों ने 3 ग्रामीणों के कच्चे मकान को हाथियों ने तोड़ दिया. वहीं कच्चे मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहे एक युवक घायल हो गया.

Balrampur: हाथी के आतंक से दहशत में ग्रामीण, 3 मकान को तोड़ा, दीवार गिरने से एक युवक घायल

Chhattisgarh Elephant Terror: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. यहां बीते रात सिलाजू गांव में 3 ग्रामीणों के कच्चे मकान को हाथियों ने तोड़ दिया. वहीं कच्चे मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहे एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए  अस्पताल भेजा गया है. यह मामला बलरामपुर जिले के धमनी रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र का है.

बता दें कि बलरामपुर में एक महीने में आधा दर्जन से अधिक घरों को हाथियों ने तोड़ चुका है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close