विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2025

सेंध लगाकर करते थे चोरी, गोवा के समुद्री बीच से पकड़ाया मुख्य आरोपी

Chhattisgarh Theft Gang: छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने एक अंतरजिला चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी अजय राठौर भी शामिल है. अजय राठौर को गोवा के एक समुद्री बीच से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने गैंग से 12.50 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की है.

सेंध लगाकर करते थे चोरी, गोवा के समुद्री बीच से पकड़ाया मुख्य आरोपी

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की भाटापारा पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरजिला गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अजय राठौर को गोवा के बीच से पकड़ा गया. गैंग ने रायपुर और भाटापारा में 13 वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों से 12.50 लाख रुपए की चोरी की संपत्ति बरामद की गई है.

भाटापारा शहर में पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मुख्य आरोपी अजय राठौर गोवा में छिपा हुआ है. पुलिस टीम ने गोवा पहुंचकर उसे समुद्री बीच से गिरफ्तार कर लिया.

चोर ने किया आरोप कबूल 

पूछताछ में अजय राठौर ने कबूला कि उसने जनवरी और फरवरी में भाटापारा के विभिन्न इलाकों में घरों में सेंध लगाकर और वाहनों की चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया था. चोरी के सामान को वह रायपुर के अनिकेत रगड़े के जरिए बेचता था. अनिकेत ने कुछ गहने मोहित स्वामी को बेचे, जिसने आगे प्रकाश जैन को मंगलसूत्र दिया. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.

सामान हुआ बरामद 

अजय राठौर के पास से 11,000 रुपए नकद और तीन मोटरसाइकिल पुलिस जब्त की है. अनिकेत रगड़े से 5.05 लाख रुपए के गहने और नकदी, प्रकाश जैन से 1.90 लाख रुपए का मंगलसूत्र, मोहित स्वामी से ₹2000 रुपए और ज्योति गोरे से 2.34 लाख रुपए की चोरी की संपत्ति बरामद की गई. इसके अलावा, डी. संतोष राव से 3,500 रुपए नकद मिले. अंतरजिला गैंग के 8 सदस्यों में से 5 चोरी के माल को बेचने का काम करते थे, जबकि 2 सदस्य खरीदार थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं लगाई हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
 

ये भी पढ़े: 7 साल बाद फिर खुलेगा छत्तीसगढ़ अश्लील सीडी कांड का मामला,आज से शुरू होगी सुनवाई, खूब हुआ था बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close