विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

कर्ज में डूबा ट्रांसपोर्टर बना बाइक चोर, अपराध को बनाया कमाई का जरिया, सफल होने के बजाय पहुंचा जेल

CG News: कर्ज में डूबे एक ट्रांसपोर्टर ने अपराध को बनाया कमाई का जरिया बना दिया. भंडा फूटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

कर्ज में डूबा ट्रांसपोर्टर बना बाइक चोर, अपराध को बनाया कमाई का जरिया, सफल होने के बजाय पहुंचा जेल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने चार अलग-अलग घटनाओं में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस में घाटे के कारण लाखों का कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आरोपी ने चोरी का रास्ता चुना था.बलौदा बाजार के साथ ही दूसरे जिलों में भी मोटर साइकिल की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम  दिया, अब पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार की है.

किस्त भरने के लिए किया अपराध

पुलिस के मुताबिक भाटापारा के मातादेवालय वार्ड निवासी तरुण निकुसे पर ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस में घाटे के कारण लाखों का कर्ज हो गया था. फाइनेंस कंपनी ने उसकी दो गाड़ियां जब्त कर लीं और तीसरी की किस्त भरने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना.

आरोपी ने 1.80 लाख रुपए कीमत की तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा है.

पेट्रोल पंप पर करता था रेकी

आरोपी पहले पेट्रोल पंप में मैनेजर था, जहां उसने देखा कि कई लोग जल्दबाजी में गाड़ियों को लॉक किए बिना चले जाते हैं. इसी मौके का फायदा उठाने के लिए उसने चोरी का तरीका अपनाया. वह बिना लॉक किए वाहनों की पहले रेकी करता और फिर मौका मिलते ही उन्हें लेकर फरार हो जाता था.

ये भी पढ़ें Meeting: 30 मार्च को PM मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, दौरे के पहले दिल्ली में CM ने की मुलाकात, हुई ये चर्चा 

चार दिन में चार चोरी की घटना को दिया अंजाम

आरोपी ने चार दिनों में चार चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें पहली चोरी 9 मार्च को रायपुर के तिल्दा नेवरा में शादी समारोह के बाहर से बिना लॉक की स्कूटी चोरी की. इसके बाद 10 मार्च को तिल्दा नेवरा से ही एक नीली स्कूटी चोरी की. 12 मार्च को भाटापारा के सतनाम टॉवर के पास से बिना नंबर की एक्टिवा और 15 मार्च को अर्जुनी शराब दुकान के पास से होंडा शाइन बाइक चुराई.

CCTV की जाल में फंसा आरोपी

मोटर साइकिल की लगातार हो रही चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया. साथ ही भाटापारा ग्रामीण थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: SIT आज पेश करेगी 1000 पन्नों की चार्जशीट, 72 लोग गवाह 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close