
Baloda Bazar violence case : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार आगजनी हिंसा मामले में आप नेता सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में अब तक पुलिस 191 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बलौदा बाजार में बीते साल 10 जून को हुए आंदोलन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ मामले में 18 मार्च 2025 को तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसमें दीपक धृतलहरे 32 वर्ष, दशरमा, सुशील बंजारे 32 वर्ष, भाटागांव और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे भुवनेश्वर सिंह डहरिया 27 वर्ष गार्डन चौक बलौदा बाजार शामिल हैं.
पहले 188 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
पहले इस मामले 188 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह संख्या 191 हो गई है. इनमें से कुछ को सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और सत्र न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.
क्या है मामला?
बता दें कि हिंसा के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला