Baloda Bazar Road Accidents: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहले हादसे में ट्रेलर की चपेट में आकर 2.6 साल के मासूम की मौत हो गई. जबकि दूसरे हादसे में गातापार मेला से लौट रहे तीन युवकों की अज्ञात वाहन की ठोकर से जान चली गई.
बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में ग्राम सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में गातापार मेला से लौट रहे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक दूर-दूर तक जा गिरे. एक युवक तो सड़क किनारे लगे तार फेंसिंग को पार कर अंदर जा घुसा. इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी.
नहीं हो पाई मृतकों की पहचान
मौके पर पहुंची सुहेला पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मृतकों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के गांवों और गातापार मेले में आए लोगों से पूछताछ कर रही है.
ट्रेलर ने मासूम को रौंदा
इससे पहले आज सुबह बलौदा बाजार के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में दुर्घटना हुई. एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खेल रहे 2.6 वर्षीय मासूम शिवम रजक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक जांजगीर-चांपा जिले के जेवरा मुलमुला का रहने वाला था और ढाबाडीह में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हुआ था.
ये भी- 43 लाख का इनाम, 100 से ज्यादा जवानों की हत्या... क्या है सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों की कहानी?
ये भी- ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, सरकारी गाड़ियों में भी की तोड़फोड़, 45 लोगों पर केस दर्ज