विज्ञापन

Baloda Bazar: पुरानी रंजिश में चाकू और डंडे मार कर युवक की कर दी निर्मम हत्या, ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी

Murder in Baloda Bazar: कई सालों से चले आ रहे रंजिश में एक युवक की जान चली गई. 20 साल के युवक ने अपने ही गांव के 21 साल के युवक की निर्ममता से हत्या कर दी. उसने डंडे और चाकू मार कर युवक की हत्या कर दी.

Baloda Bazar: पुरानी रंजिश में चाकू और डंडे मार कर युवक की कर दी निर्मम हत्या, ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस ने हत्या के आरोपी पर लिया तुरंत एक्शन

Latest Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले से पुरानी रंजीश में हत्या का मामला सामने आया है. यहां के हथबंद थाना क्षेत्र के खपराडीह गांव में आरोपी ने चाकू और डंडे की वार से युवक की निर्मम हत्या को अंजाम दिया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया है. मामले की शिकायत मृत युवक के चाचा ने पुलिस को की थी.

युवक ने युवक की कर दी हत्या 

जिला एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, किशन निषाद ने थाना हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उसने बताया कि उसके भतीजे पवन निषाद (21 वर्ष) की हत्या गांव के ही पंकज कुमार मनहरे (20 वर्ष) ने कर दी है. आरोपी ने चाकू और डंडे से पवन के पेट और शरीर पर हमला किया, जिसमें पवन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और धारा 103(1) और 238 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया. 

ये भी पढ़ें :- गुना में बोरिंग के खुले गड्ढे में गिरा मासूम बच्चा, रेस्क्यू जारी, पिपल्या गांव का मामला

आरोपी ने कही ये बात

गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी पंकज ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि उसने यह कदम पुरानी रंजिश के चलते उठाया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद कर लिया है. आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया.

ये भी पढ़ें :- नाबालिग प्रेमिका का किया मर्डर, फिर सागौन के पत्तों से ढक दी लाश, क्यों बेरहम बना आशिक?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close