Elephants Terror in Baloda Bazar: बलौदा बाजार जिले के बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कसडोल ब्लॉक के ग्राम रामपुर सहित आसपास के गांवों में ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र के ग्राम हरदी वार्ड क्रमांक 11 रामपुर में हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनकी धान की फसलें तैयार हो रही हैं ऐसे समय में हाथियों का दल खेत में फसलों को रौंद रहा है.
बलौदा बाजार में हाथियों का आतंक
बताया जा रहा है कि लगभग 28 हाथियों का झुंड लगातार खेतों में विचरण कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले इसी इलाके में एक बुजुर्ग की हाथी के हमले में मौत हो चुकी है, जिसके बाद अब लोगों में भय का माहौल है.

किसानों की फसल बर्बाद.
किसानों की फसल बर्बाद
ग्रामीणों के मुताबिक, रात के समय हाथियों का दल गांव की सीमाओं तक पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों के लिए घर से निकलना तो दूर, बाहर जाना भी मुश्किल हो गया है. शिकायत है कि वन विभाग को कई बार सूचना दी गई. ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक उनके फसल नुकसान का सर्वे नहीं हुआ है.
मुआवजा की मांग
बीट गार्ड से किसानों ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि रेंजर के आदेश के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की मांग है कि जिनकी फसलें हाथियों ने बर्बाद की हैं, उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाए. बारनवापारा क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती गतिविधि से किसानों में गहरी चिंता बनी हुई है. ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से तत्काल राहत और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: सिवनी हवाला लूट कांड: CSP पूजा पाण्डेय की जमानत याचिका खारिज