विज्ञापन

बलौदा बाजार में शुरू हुई देश की पहली जिला वित्त प्रयोगशाला, खेल-खेल में समझेंगे पैसा, निवेश और सुरक्षा 

Balodabazar News:छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में देश की पहली वित्त प्रयोगशाला शुरू हुई है. आइए जानते हैं इसकी खासियत क्या है? 

बलौदा बाजार में शुरू हुई देश की पहली जिला वित्त प्रयोगशाला, खेल-खेल में समझेंगे पैसा, निवेश और सुरक्षा 

First District Finance Laboratory: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में आर्थिक साक्षरता को नई दिशा देने वाली एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई है. यहां जिला वित्त प्रयोगशाला, जिसका नाम अर्थशाला रखा गया है, शुरू की गई है. इसका उद्देश्य है लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और छात्रों को जीवनोपयोगी वित्तीय ज्ञान देना. दावा है कि ये देश की पहली वित्त प्रयोगशाला है.   

ऐसे कराई जा रही है पढ़ाई

बलौदा बाजार के पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल परिसर में बनाई गई अर्थशाला में स्कूल और कॉलेज के कॉमर्स सहित अन्य विषयों के छात्र-छात्राओं को खेल के माध्यम से वित्त की पढ़ाई कराई जा रही है. यहां छात्रों को शेयर मार्केट की बुनियादी समझ, इंश्योरेंस की जरूरत, और पैसे निवेश करने के सही तरीके इंटरएक्टिव तरीके से बताए जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि वित्त प्रयोगशाला में आम लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि डिजिटल युग के बढ़ते वित्तीय अपराधों से लोग सुरक्षित रह सकें.साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी, ऑफिशियल फॉर्म कैसे भरे जाएं, और वित्तीय दस्तावेजों की प्रक्रिया भी सरल तरीके से सिखाई जा रही है.

अर्थशाला में एक मिनी फाइनेंस लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जहां वित्त, निवेश और बैंकिंग से संबंधित पुस्तकों का संग्रह रखा गया है. युवाओं को यहां नए बिजनेस शुरू करने और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह प्रयोगशाला जिले के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ भविष्य की वित्तीय चुनौतियों के लिए तैयार कर रही है. अर्थशाला की शुरुआत के साथ बलौदा बाजार अब वित्तीय शिक्षा का एक मॉडल बनकर उभर रहा है. यह पहल न सिर्फ छात्रों बल्कि आम लोगों के लिए भी एक बड़ा कदम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें CM साय का बड़ा बयान, बोले - कांग्रेस हो चुकी है फ्यूज बल्ब, विपक्षी हार से लगातार बौखला रहे हैं...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close