विज्ञापन

Ayushman Yojana: आज से इस जिले में चलेगा ‘आपके द्वार आयुष्मान‘ अभियान, वंचितों को मिलेगा PMJAY का मिलेगा लाभ

Aapke Dwar Ayusman Campaign: कबीरधाम जिले में 74 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है और 9 सितंबर से 24 अक्टुबर तक चले संचालित होने वाले 'आपके द्वार आयुष्मान' मुहिम के तहत शेष 26 फीसदी राशन कार्ड धारी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराया जाएगा.

Ayushman Yojana: आज से इस जिले में चलेगा ‘आपके द्वार आयुष्मान‘ अभियान, वंचितों को मिलेगा PMJAY का मिलेगा लाभ
प्रतीकात्मक तस्वीर

Ayusman Benefisaries:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कबीरधाम जिले के लोगो को लाभान्वित कराने के लिए मंगलवार को कवर्धा में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ संचालित किया जाएगा. आज 9 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक संचालित होने वाले इस अभियान के तहत लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं.  

कबीरधाम जिले में 74 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है और 9 सितंबर से 24 अक्टुबर तक चले संचालित होने वाले 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान के तहत शेष 26 फीसदी राशन कार्ड धारी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराया जाएगा.

घर-घर भ्रमण कर स्वास्थ्यकर्मी वंचित लाभार्थियों का सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे

रिपोर्ट के मुताबिक 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग से चिन्हांकित दल द्वारा घर-घर भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों का निर्धारित मापदंडों के अनुसार सर्वे करेंगे और सर्वे सूची में चिन्हांकित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें आय़ुष्मान भारत सुविधा से लाभांवित किया जाएगा.

अभियान में आयुष्मान योजना समेत सभी स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि अभियान के दौरान आयुष्मान योजना सहित सभी स्वास्थ्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. वहीं, इस दौरान सिकल सेल कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत लाभार्थियों की जांच व कार्ड का वितरण और चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत शत प्रतिशत बच्चों का परीक्षण करने कहा गया है.

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि करीब 46 दिनों तक संचालित होने वाले अभियान के दौरान गैर संचारी रोग कार्यक्रम अंतर्गत कैंसर वाले रोगियों का फॉलोअप लिया जाएगा और पोषण पुनर्वास केन्द्रों में शत प्रतिशत बेड आकुपेन्सी सुनिश्चित किया जाएगा.

सामान्य को 50 हजार, शेष को मिलेगा 5 लाख रुपए की चिकित्सा सुविधा का लाभ

राज्य खाद्य विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत के तहत सामान्य राशनकार्डधारी को 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष और शेष राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक एवं उपचार की सुविधा दी जा रही है.

सीएम विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 25 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा 

 मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने और दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ की गई है। इसके अंतर्गत अधिकतम 25 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-Festival Special Train: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, भोपाल से रवाना होगी दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए कब से कब तक चलेगी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
छत्तीसगढ़ में अतिक्रमण पर एक साथ चला आधा दर्जन बुलडोज़र, हाई कोर्ट के आदेश पर भिलाई प्रशासन की सबसे बड़ी कार्रवाई
Ayushman Yojana: आज से इस जिले में चलेगा ‘आपके द्वार आयुष्मान‘ अभियान, वंचितों को मिलेगा PMJAY का मिलेगा लाभ
Be careful if you give electronic gadgets to children Here mobile addiction took the life of an innocent child in Jashpur
Next Article
बच्चों को देते हैं Electronic Gadgets तो हो जाएं सावधान, यहां मोबाइल की लत ने ले ली एक मासूम की जान 
Close