विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2025

डिजिटल होंगे छत्तीसगढ़ के गांव! 24 अप्रैल से सेवाएं होगी शुरू, राजनांदगांव के 40 पंचायत शामिल, मिलेंगी ये सुविधाएं

Atal Panchayat Digital Suvidha Kendra: छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल को यानी पंचायत दिवस के मौके पर राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' का शुभारंभ किया जाएगा.

डिजिटल होंगे छत्तीसगढ़ के गांव! 24 अप्रैल से सेवाएं होगी शुरू, राजनांदगांव के 40 पंचायत शामिल, मिलेंगी ये सुविधाएं
Atal Panchayat Digital Suvidha Kendra: राजनांदगांव के 40 पंचायतों में दी जाएगी डिजिटल केंद्र' की सुविधा.

Chhattisgarh Digital Seva Gram Panchayat: छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल से राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' शुरू करेगी. केंद्र की अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के तहत ग्रामीणों को एक छत के नीचे सभी प्रकार के डिजिटल सुविधा मिलेगी. साथ ही नगद अहरण की सहूलियत मिलने वाली है.

90 गांव में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' की होगी शुरुआत 

24 अप्रैल 2025 से अभिभाजित जिलों में प्रथम चरण के तहत 90 गांव में 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' की शुरुआत हो रही है, जिसमें राजनंदगांव जिला, खैरागढ़ जिला और मोहला मानपुर जिला शामिल है. 

'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' के तहत नकद भुगतान, डिजिटल सेवाएं और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. अब लोगों को नकद लेन-देन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के लिए ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. 

राजनांदगांव के 40 पंचायतों में दी जाएगी 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' की सुविधा

राजनांदगांव जिले में यह सुविधा 40 पंचायत को दी जाएगी. इस योजना के तहत ग्रामीण आसानी से अपने खातों से पैसा निकाल सकेंगे अपने और दूसरे के खातों में पैसा जमा कर सकेंगे. बिजली पानी बिल का भुगतान कर सकेंगे. पेंशन और बिमा सुविधाओं के तहत भी पैसे प्राप्त कर सकेंगे.

कब होगी 'अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र' की शुरुआत

लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के दिन इसकी शुरुआत हो जाएगी. इस सुविधा को प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर पर ही एमओयु किया जा रहा है. बता दें कि राजनांदगांव जिले के चार विकासखंडो में यह सुविधा चयनित ग्राम पंचायत को मिलेगी.

केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधा

यह घोषणा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर की है. इस योजना के तहत गांवों में ही डिजिटल सेवाएं, नकद लेन-देन और अन्य सुविधाएं एक ही केंद्र पर मिलेंगी. 

इन सेवाओं का मिलेगा लाभ

1. खाते से नकद निकासी और जमा.

2. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्राप्ति.

3. धान विक्रय का भुगतान.

4. बिजली-पानी के बिल का भुगतान.

5. पेंशन और बीमा से जुड़ी सुविधाएं.

6. महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना जैसी योजनाओं का लाभ.

ये भी पढ़े: MP: इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, समर्थकों का थाने पर हंगामा, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close