Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो दिन पहले पुलिस ने जिन 10 नक्सलियों को मार गिराया है, उनमें से 8 नक्सलियों की पहचान हो गई है. मारे गए नक्सलियों में ACM कैडर से लेकर SZCM तक के नक्सली शामिल हैं. इन पर 2 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का इनाम घोषित है. ये सभी कुल 63 लाख रुपये के इनामी नक्सली हैं.
नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकानें में घुसी थी फोर्स
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. नक्सलियों के TCOC महीनें में ही उन पर पुलिस भारी पड़ी है. नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर टेकामेटा अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 3 महिला समेत कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया है. इन मारे गए नक्सलियों में से 8 की पहचान पुलिस ने कर ली है. घटना स्थल से पुलिस ने 1 नग AK-47, 1 नग, 1 नग 315 रायफल, इंसास, 4 नग भरमार बंदूक, 2 नग 303 रायफल, 1 नग 12 बोर बंदूक , भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. इसके अलावा विस्फोटक सामग्री, कॉर्डेक्स तार, IED, प्रिंटर, प्रेशर कुकर, कंप्यूटर, दैनिक घरेलू सामान, जेसीबी मशीन, नक्सली साहित्य, बर्तन सौर प्लेट समेत अन्य सामानों को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें SRH Vs RR : आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
ये टॉप लीडर्स मारे गए
नक्सलियों के SZCM जोगन्ना को पुलिस ने मार गिराया है. इस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. मारे गए नक्सलियों में 8 लाख रुपये के DVCM मल्लेश, 8 लाख रुपये के DVCM विनय, 5 लाख रूपये की संगीता डोगे, 2 लाख रुपये की इनामी सुष्मिता और कमली और टेकामेटा मिलिट्री कमांडर एक लाख रुपये का इनामी नक्सली पांडू कवासी को पुलिस ने मार गिराया है. इनके अलावा दो अन्य नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हुई है. लेकिन उन दोनों पर भी पुलिस 2-2 लाख रुपये के इनाम का दावा कर रही है. बस्तर के IG पी सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से 8 की पहचान हो गई है. बाकी दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है.