विज्ञापन
Story ProgressBack

Anti Naxal Operation: नारायणपुर में मारे गए 8 नक्सलियों की हुई पहचान, ये टॉप नक्सली हुए ढेर, यहां देखें नाम और घोषित इनाम 

Naxal Encounter: मारे गए नक्सलियों में सबसे ज्यादा SZCM जोगन्ना पर 25 लाख रुपए का इनाम था. इस पर कुल 196 मामले भी थानों में दर्ज हैं. इसके अलावा भी कई बड़े नक्सली नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं. यहां देखिये उनके नाम और उन पर घोषित सरकार का इनाम...  

Read Time: 3 min
Anti Naxal Operation: नारायणपुर में मारे गए 8 नक्सलियों की हुई पहचान, ये टॉप नक्सली हुए ढेर, यहां देखें नाम और घोषित इनाम 
ये नक्सली मारे गए हैं.

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो दिन पहले पुलिस ने जिन 10 नक्सलियों को मार गिराया है, उनमें से 8 नक्सलियों की पहचान हो गई है. मारे गए नक्सलियों में ACM कैडर से लेकर SZCM तक के नक्सली शामिल हैं. इन पर 2 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का इनाम घोषित है. ये सभी कुल 63 लाख रुपये के इनामी नक्सली हैं. 

नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकानें में घुसी थी फोर्स 

दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. नक्सलियों के TCOC महीनें में ही उन पर पुलिस भारी पड़ी है. नारायणपुर जिले में  छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर टेकामेटा अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 3 महिला समेत कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया है. इन मारे गए नक्सलियों में से 8 की पहचान पुलिस ने कर ली है. घटना स्थल से पुलिस ने  1 नग AK-47, 1 नग, 1 नग 315 रायफल, इंसास, 4 नग भरमार बंदूक,  2 नग 303 रायफल,  1 नग 12 बोर बंदूक , भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. इसके अलावा विस्फोटक सामग्री, कॉर्डेक्स तार,  IED, प्रिंटर, प्रेशर कुकर, कंप्यूटर, दैनिक घरेलू सामान, जेसीबी मशीन, नक्सली साहित्य, बर्तन  सौर प्लेट समेत अन्य सामानों को बरामद किया है. 

ये भी पढ़ें SRH Vs RR : आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

ये टॉप लीडर्स मारे गए 

नक्सलियों के SZCM जोगन्ना को पुलिस ने मार गिराया है. इस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. मारे गए नक्सलियों में 8 लाख रुपये के DVCM मल्लेश, 8 लाख रुपये के DVCM विनय, 5 लाख रूपये की संगीता डोगे, 2 लाख रुपये की इनामी सुष्मिता और कमली और  टेकामेटा मिलिट्री कमांडर एक लाख रुपये का इनामी नक्सली पांडू कवासी को पुलिस ने मार गिराया है. इनके अलावा दो अन्य नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हुई है. लेकिन उन दोनों पर भी पुलिस 2-2  लाख रुपये के इनाम का दावा कर रही है. बस्तर के IG पी सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से 8 की पहचान हो गई है. बाकी दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है. 

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: 'नक्सलियों के काल' IG सुंदरराज से खास बातचीत, बताया - कैसे 3 साल में ढेर किए 100 से ज़्यादा नक्सली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close