विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2025

छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति महोत्सव में होंगे शामिल, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

Chhattisgarh News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. राजनांदगांव में आयोजित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. 

छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति महोत्सव में होंगे शामिल, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
(फाइल फोटो)

Chhattisgarh Today News : छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी ताकत झोंक रही हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राजनांदगांव में आयोजित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री शाह के साथ सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. 

यहां जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

शाह डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12:55 में प्रज्ञागिरी हेलीपैड पहुंचेंगे. 1:10 में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर आएंगे. इसके बाद दोपहर 2:50 में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे

चंद्रगिरी ट्रस्ट आयोजित कर रहा ये कार्यक्रम

बता दें, 18 फरवरी 2024 को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में समाधि ली थी. तिथि के अनुसार, उनके समाधि को 6 फरवरी यानी आज एक वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, और एक वर्ष पूर्ण होने पर चंद्रगिरी ट्रस्ट द्वारा 1 से 6  फरवरी तक भव्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- इंदौर में ये क्या?  नशे में धुत चार युवकों ने पहले सब इंस्पेक्टर को पीटा, फिर थार में बैठाकर खूब की बदसलूकी

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने को लेकर अमित शाह ने पूर्व में घोषणा की थी. इसके बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद साय सरकार प्रदेश में लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है. वहीं, नक्सलियों को समाज से जोड़ने के लिए नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. उनकी घर वापसी करा रही है,लेकिन जो सरकार की पहल के बाद भी नक्सलवाद का मार्ग नहीं छोड़ रहे, उनके खिलाफ सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अमित शाह सीएम विष्णु देव साय से नक्सल एक्शन समेत नगरीय निकाय चुनाव के ताजा हालातों पर भी चर्चा कर सकते हैं. साथ ही शाह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- Anmol App: एमपी गजब है, यहां ऐप पर हो रही है बच्चों की डिलीवरी, अनमोल App के कारनामें से हर कोई दंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close