विज्ञापन

अमित शाह का बस्तर दौरा: जगदलपुर में सुबह 7 बजे से भारी वाहनों की नो-एंट्री, आम लोगों के लिए ये मार्ग बंद

Chhattisgarh News: अमित शाह के दौरे की वजह से जगदलपुर के कई मार्ग आज बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक माल वाहक ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

अमित शाह का बस्तर दौरा: जगदलपुर में सुबह 7 बजे से भारी वाहनों की नो-एंट्री, आम लोगों के लिए ये मार्ग बंद

Heavy Vehicles Entry Banned in Jagdalpur: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान सबसे पहले वो बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करेंगे... फिर बस्तर दशहरा के महत्वपूर्ण रस्म मुरिया दरबार में शामिल होंगे. इसके बाद लालबाग में चल रहे स्वदेशी मेले में पहुंचेंगे, जहां एक आमसभा को संबोधित भी करेंगे. बस्तर दशहरा की वजह से इस समय पूरे शहर में भारी भीड़ की स्थिति है, जिसे देखते हुए पुलिस ने एहतियातन शहर के उन मार्गों को आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया है.

जिन रास्तों से अमित शाह का काफिला गुजरेगा वहां आपातकालीन स्थिति के लिए आमजन के लिए परिवर्तित मार्ग की एडवायजरी भी जारी की गई है, जिसमें यात्री बस, दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं.

जगदलपुर में भारी वाहनों की एंट्री बैन

रायपुर जाने के लिए बोधघाट थाना के पीछे हाटकचोरा रोड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं भारी वाहनों को जगदलपुर में शहर में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रवेश वर्जित किया गया है. साथ ही आपातकालीन सेवा के लिए सभी वाहनों को प्रतिबंध से छूट दिया गया है.

VIP और मीडिया के लिए ये मार्ग

कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले अतिथि और आम जनता के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है. दरअसल, अतिथि और मीडिया जगदलपुर शहर के स्टेट बैंक चौक से होकर कोतवाली तिराहा, आईजी बांग्ला से लालबाग ग्राउंड पहुंचने की व्यवस्था की गई है.

लोगों के लिए लालबाग ग्राउंड जाने का रास्ता

  • आम जनता कोंडागांव रायपुर रोड हाईवे 30 चौक, नेशनल हाईवे 30 से आमागुड़ा चौक पहुंचेंगे. इसके अलावा गीदम रोड और सुकमा की इलाके क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए तेलीमारेंगा, आड़ावाल बाईपास, गीदम नाका सरगीपाल रोड होकर बोधघाट थाना के पीछे हाटकचोरा रोड से होते हुए आमागुड़ा पहुंचने की व्यवस्था की गई है.
  • लोहंडीगुड़ा क्षेत्र से आने वाले आम लोगों के लिए पल्लीनाका, बीआर कोल्ड स्टोरेज सरगीपाल रोड, बोधघाट थाना, हाट कचोरा रोड के रास्ते व्यवस्था की गई है.
  • शहर वासियों के लिए चांदनी चौक से बोधघाट थाना के पीछे हाटकचोरा रोड से होकर आमागुडा पहुंचने की व्यवस्था है.

लोगों के लिए इन मार्ग पर एंट्री बैन

आम लोगों के लिए आज प्रतिबंधित मार्ग- कुम्हारपारा चौक, शहीद पार्क, स्टेट बैंच चौक, गोलबाजार चौक, मिताली चौक, दंतेश्वरी मंदिर, सिरहासार भवन, बालीराम कश्यप चौक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. 

वहीं सिरहासार भवन, स्वर्गीय बलिराम कश्यप चौक, सर्किट हाउस चौक, भंगाराम चौक, आईजी बांग्ला, तिराहा पुलिस, ऑफिसर मेस से लेकर लालबाग हाउसिंग बोर्ड तक आम जनता के लिए सुबह 11:00 बजे से 4:00 तक प्रतिबंधित रखा गया है.

आईजी बांग्ला तिराहा से कोतवाली मार्ग, त्रिवेणी परिसर, पुलिस पेट्रोल पंप से झंकार टॉकीज तिराहा तक शहीद पार्क से कुमारपारा चौक तक दोपहर 1 से शाम 4:00 बजे तक प्रतिबंधित रखा गया है.

ये भी पढ़े: अमित शाह का बस्तर दौरा: नारियल के पत्तों से सजा मुरिया दरबार, मां दंतेश्वरी की आराधना की भी तैयारी, जानिए क्या होता है मुरिया दरबार?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close