विज्ञापन

म्यूल अकाउंट खुलवाकर करोड़ों की ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

बलरामपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने सिंगरौली से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर म्यूल अकाउंट मामले का खुलासा किया है. ये आरोपी भोले-भाले लोगों के नाम से बैंक खाता खुलवाकर ब्रोकरों को बेचने का काम करते थे.

म्यूल अकाउंट खुलवाकर करोड़ों की ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

Madhya Pradesh Hindi News: बलरामपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने म्यूल अकाउंट के मामले का खुलासा करते हुए सिंगरौली से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोले-भाले लोगों के नाम से बैंक खाता खुलवाते थे. फिर उन्हें ब्रोकरों को बेचने का काम करते थे. इस दौरान पुलिस ने चार करोड़ रुपये का भी ट्रांजैक्शन खुलासा किया है.

दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस ने बीते 17 मार्च को साइबर ठगी के दो मामले दर्ज किए थे. फिर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच में जुट गई थी. जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गईं. परत दर परत जांच करते हुए पुलिस ने म्यूल अकाउंट के का पर्दाफाश कर दिया.

पुलिस ने पहले सरगना को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाने में शिकायत के बाद तत्काल पुलिस मामले की जांच में जुट गई. म्यूल अकाउंट गिरोह सरगना को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सात अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप 46 एटीएम कार्ड 23 एंड्रॉइड फोन 16 इन एक्टिव सिम बरामद की. इसके अलावा पासबुक और महिंद्रा थार को भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने अकाउंट के जरिए चार करोड़ रुपये का फर्जी ट्रांजैक्शन किया है. फिलहाल पुलिस मामले में संलिप्त अन्य संदिग्धों की गहराई से जांच में जुटी हुई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close