
Train Theft: शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपत्ति के साथ बड़ी चोरी की वारदात हुई है. अज्ञात चोर उनके हीरे के आभूषणों और नकदी लेकर फरार हो गए. घटना छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुईं.
जानकारी के अनुसार, ये घटना ट्रेन के A1 कोच में उस वक्त घटी जब सफर कर रहे पति-पत्नी नींद में थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वारदात सुबह लगभग साढ़े चार से पाँच बजे के बीच की बताई जा रही है.
नींद में थे यात्री
हीना अपने पति दिनेश भाई पटेल के साथ गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रही थीं. हीना द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि जब वह गहरी नींद में थीं, तभी अज्ञात चोर उनका बैग लेकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात राजनांदगांव और भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच घटी.
इन सामानों की हुई चोरी
शिकायत के अनुसार, बैग में दो हीरे के हार और चार हीरे जड़ित अंगूठियां रखी थीं. इसके अलावा बैग में 45 हज़ार रुपये नकद और एक मोबाइल फ़ोन भी मौजूद था. चोरी हुए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है. मोबाइल फ़ोन की लोकेशन ट्रैक करने पर पता चला कि उसकी आख़िरी लोकेशन भिलाई-3 स्टेशन के पास की है.
ये भी पढ़ें- 900 वर्ष प्राचीन 'अबार माता मंदिर' की कहानी बेहद अनूठी, मिलता है संतान सुख!