विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2024

छत्तीसगढ़ की शादी से लिफाफा गायब ! CCTV फुटेज खंगाला तो MP का निकला कनेक्शन

Chhattisgarh Crime News : पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 40 हजार रुपये नगद, सफेद रंग की स्विफ्ट कार (MP 09 ZW 9383), चोरी की रकम से खरीदा सामान बरामद किया है. ये गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाकों और शादी समारोह में पहुंचकर चोरी और ठगी करता है.

छत्तीसगढ़ की शादी से लिफाफा गायब ! CCTV फुटेज खंगाला तो MP का निकला कनेक्शन
फाइल फोटो

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर पुलिस ने ठग गिरोह के 5 सदस्यों को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है. ये गिरोह शादी समारोह और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चोरी और ठगी को अंजाम देता था. पुलिस ने इनसे 40 हजार रुपये नगद, एक स्विफ्ट कार और मोबाइल बरामद किए हैं. दरअसल, 3 दिसंबर 2024 को अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी पवन चौधरी ने अपनी बहन की शादी के दौरान चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शादी का कार्यक्रम होटल आदित्य ज्योति में हो रहा था. पवन ने बताया कि लिफाफों और नगदी के 1 लाख 40 हजार रुपये एक बैग में रखे थे. यह बैग किसी अज्ञात महिला ने चोरी कर लिया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

कैसे पकड़े गए ये आरोपी ?

ये सभी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी गांव के रहने वाले हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले गए. फुटेज में सफेद रंग की स्विफ्ट कार से आई दो महिलाएं शादी समारोह में बैग चुराते हुए दिखाई दीं. इस आधार पर पुलिस ने मणिपुर थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी राजगढ़ के कड़िया सांसी गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह के सदस्यों की पहचान इस प्रकार हुई है :

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • रूबी छायल (30)
  • संध्या सिसोदिया (28)
  • उपासना सिसोदिया (28)
  • दिलीप सिसोदिया (35)
  • श्याम सिसोदिया (25)

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

कैसे काम करता है गिरोह ?

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 40 हजार रुपये नगद, सफेद रंग की स्विफ्ट कार (MP 09 ZW 9383), चोरी की रकम से खरीदा सामान बरामद किया है. ये गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाकों और शादी समारोह में पहुंचकर चोरी और ठगी करता है. महिलाएं समारोह में शामिल हो जाती हैं और मौका देखकर बैग या अन्य कीमती सामान चुरा लेती हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपने सामान की सुरक्षा पर ध्यान दें. इस तरह के गिरोह सक्रिय रहते हैं... जो भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करते हैं.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close