
Naxali Surrender In Bastar : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 4.5 लाख के तीन ईनामी सहित कुल 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया. वहीं, नारायणपुर में 5 महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. यानी कुल 31 नक्सलियों ने हाथ खड़े किए हैं. ये समर्पित नक्सली सड़क खोदना, नक्सली बैनर पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे.लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) के तहत सरेंडर हुआ है. दंतेवाड़ा में इस अभियान के तहत अबतक 224 ईनामी सहित 953 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. नक्सल प्रभावित बस्तर में लगातार अभियान के माध्यम से बड़े पैमाने पर नक्सली हथियार छोड़ रहे हैं. कहीं न कहीं अब नक्सलियों में खाकी का खौफ सौफ तौर पर देखा जा सकता है.
एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था
नारायणपुर जिले के माड़ डिवीजन अंतर्गत कुतुल, नेलनार और परलकोट एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय रही 5 महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इन सभी महिला नक्सलियों पर शासन द्वारा एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने आत्मसमर्पण कर नक्सलवाद का रास्ता छोड़ते हुए मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है.
संगठन की विचारधारा से हो रहे मुक्त
पुलिस और प्रशासन के सामने समर्पण करने वाली इन महिलाओं ने बताया कि वे अब हिंसा का रास्ता छोड़कर सामान्य जीवन जीना चाहती हैं. लंबे समय तक जंगलों में कठिन परिस्थितियों में रहने और माओवादी संगठन की विचारधारा से मोहभंग होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है. प्रशासन ने इस आत्मसमर्पण को एक सकारात्मक संकेत बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे अन्य माओवादी भी प्रेरित होकर आत्मसमर्पण की राह अपनाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'जुजर भाई मजबूरी के चलते ढाई लाख चुराए हैं,' दुकान पर छोड़े लेटर में चोर ने आगे लिखा, 'आपके मोहल्ले का ही हूं'
ये भी पढ़ें- दमोह में 15 ऑपरेशन करने वाले लंदन रिटर्न 'फर्जी हार्ट स्पेशलिस्ट' पर FIR दर्ज, 7 मरीजों की मौत का पूरा सच आएगा सामने
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, जानिए क्या होगा असर