विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

छतरपुर : शासकीय महाविद्यालय राजनगर में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

शासकीय महाविद्यालय राजनगर में म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग(Department Of Higher Education) और खेल एवं युवा कल्याण विभाग(Department Of Sports and Youth Welfare) द्वारा (पु0) वर्ग के जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता(District Level Mens Badminton Competition) का आयोजन हुआ. फाइनल में लवकुश नगर की टीम ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम को 4 अंको से मात देते हुए प्रतियोगिता अपने नाम किया वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता बनी.

छतरपुर : शासकीय महाविद्यालय राजनगर में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

शासकीय महाविद्यालय राजनगर में म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग (Department Of Higher Education) और खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Department Of Sports and Youth Welfare) द्वारा (पु0) वर्ग के जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (District Level Men Badminton Competition) का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 06 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय नौगांव, शासकीय महाविद्यालय महाराजपुर, शासकीय महाविद्यालय बड़ा मलहरा, शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर और शासकीय महाविद्यालय चंदला ने अपने खेल का प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता का पहला मैच बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय नौगांव के मध्य खेला गया जिसमें विश्वविद्यालय की टीम में नौगांव के सीधे 2-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. दूसरा मुकाबला शासकीय महाविद्यालय महाराजपुर एवं लवकुश नगर के मध्य खेला गया. इसमें लवकुश नगर विजेता होकर अगले राउंड में पहुंची. तीसरा मुकाबला शासकीय महाविद्यालय बड़ा मलहरा एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम ने विजयी होकर फाइनल मे प्रवेश किया. वही अगला मैच शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर एवं चंदला के मध्य खेला गया जिसमे लवकुशनगर ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में कदम रखा.

लवकुश नगर की टीम बनी विजेता
शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मध्य अंतिम एवं फाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में चार अंको के अंतर से लवकुश नगर की टीम ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम को मात देते हुए विजेता बनी. वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता बनी. 

विजेताओं को दिए गए स्मृति चिन्ह
विजेता - उपविजेता टीमों को डॉ0 बी.पी. सिंह गौर, संचालक क्रीड़ा विभाग यूटीडी, छतरपुर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये. शासकीय कन्या पी.जी. महाविद्यालय छतरपुर के प्राचार्य डॉ0 एल.एल. कोरी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के दौरान डॉ0 आलोक चौरसिया, प्राचार्य राजा बलवन्त सिंह महाविघालय, राजनगर प्रेक्षक के रूप में उपस्थिति रहे. इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ सहित छात्र/छात्राओं ने उपस्थित देते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.  
 

ये भी पढ़ें - Asian Games 2023: मध्यप्रदेश की बेटी ने बरपाया कहर, गोल्ड मेडल से एक कदम दूर भारतीय महिला टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
छतरपुर : शासकीय महाविद्यालय राजनगर में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
Watch when Egidio, a resident of ItEgidio, a resident of Italy, made samosas in a unique style, won everyone's heart.aly, made samosas! Won everyone's heart...
Next Article
इटली के रहने वाले एजिडियो ने अनोखे अंदाज में बनाए समोसे, जीता सभी का दिल
Close