विज्ञापन

SBI ने ATM से कैश निकालने पर बढ़ाई फीस, सैलरी अकाउंट वालों पर भी पड़ेगा असर

SBI ATM Fee Hike: एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम ट्रांजेक्शन फीस में बदलाव किया है, जो 1 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है. अब एसबीआई खाताधारकों को अन्य बैंकों के एटीएम से मुफ्त लेनदेन की सीमा समाप्त होने के बाद हर निकासी पर 23 रुपये और जीएसटी देना होगा, जो पहले 21 रुपये प्लस जीएसटी था.

SBI ने ATM से कैश निकालने पर बढ़ाई फीस, सैलरी अकाउंट वालों पर भी पड़ेगा असर

अगर एसबीआई (State Bank of India) में आपका खाता है तो आपके लिए जरूर खबर है, क्योंकि SBI ने ग्राहकों के लिए बड़ा झटका दिया है. बैंक ने गैर एसबीआई के एटीएम (Non SBI ATM Transaction) से पैसे निकालने पर फीस बढ़ा दी है. अगर ग्राहकों फ्री लिमिट खत्म हो गई है तो एटीएमस से कैश निकालने पर ज्यादा रुपये देने होंगे और यह झटका बचत खाताधारकों के साथ ही सैलरी अकाउंट वालों को भी लगा है. एसबीआई का यह नियम 1 दिसंबर, 2025 से ही लागू हो चुका है.

कितना लगेगा चार्ज

SBI खाताधारकों को अब अन्य बैंकों के एटीएम से मुफ्त लेनदेन की अवधि समाप्त होने के बाद हर निकासी पर 23 रुपये और जीएसटी (GST) देना होगा. यह पहले 21 रुपये जीएसटी था. बैलेंस इन्क्वायरी (राशि चेक करना) या मिनी स्टेटमेंट जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए शुल्क भी 11 रुपये और जीएसटी कर दिया है, जो पहले 10 रुपये प्लस जीएसटी था.

एसबीआई के अनुसार, इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसके कारण एटीएम से संबंधित सेवाओं के मूल्य निर्धारण की समीक्षा की गई।

कितनी हैं फ्री लिमिट

एसबीआई खाताधारक गैर एसबीआई एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन (फ्री लेनदेन) कर सकते हैं, जिनमें कैश निकासी या बैलेंस चेक करना शामिल है. इस सीमा को पार करने के बाद, संशोधित शुल्क लागू होंगे. हालांकि, बैंक ने अभी तक फ्री लेनदेन की लिमिट नहीं बढ़ाई है.

एटीएम लेनदेन की संख्या

एसबीआई सैलरी खाताधारक अब सिर्फ 10 बार ही अन्य बैंकों के एटीएम से फ्री लेनदेन कर सकते हैं. इससे पहले सैलरी खाते वालों के लिए असीमित (Unlimited) लेनदेन की सुविधा प्राप्त थी. अब लिमिट खत्म होने के बाद उन्हें प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा. अगर राशि चेक करते हैं या मिनी स्टेटमेंट निकालते हैं तो 11 रुपये और जीएसटी शुल्क लिया जाएगा.

कौन नहीं होगा प्रभावित

  • बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (बीएसबीडी) खाते मौजूदा शुल्क संरचना के तहत ही चलते रहेंगे, इसमें कोई बदलाव घोषित नहीं किया गया है.
  • एसबीआई एटीएम का उपयोग करने वाले एसबीआई डेबिट कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा, क्योंकि वर्तमान नियमों के अनुसार एसबीआई एटीएम पर लेनदेन निःशुल्क है.
  • एसबीआई एटीएम पर कार्ड रहित नकदी निकासी असीमित और निःशुल्क बनी रहेगी.
  • किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खाते भी संशोधित शुल्कों से बाहर रखे गए हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close