विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

रोगी कतार में, डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल में... जिला अस्पताल में मरीज खाली कुर्सियों से कर रहे इलाज की गुहार

अस्पताल की दुर्दशा देखी जाए तो अस्पताल के अंदर मवेशियों को घूमते देख सकते हैं. यहां पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक नहीं. एंबुलेंस के लिए जगह नहीं है. अस्पताल में कई चीज़ों की दिक्कतें हैं.

रोगी कतार में, डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल में... जिला अस्पताल में मरीज खाली कुर्सियों से कर रहे इलाज की गुहार

बड़वानी जिला अस्पताल बड़वानी का एक ऐसा अस्पताल है जिस अस्पताल में बड़वानी सहित खरगोन धार अलीराजपुर के लोग यहां पर इलाज करने आते हैं. लेकिन डॉक्टरों की गैर मौजूदगी साफ दर्शाती है कि बड़वानी का अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है. बता दें बड़वानी जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिलती है. यहां पर सारे नियम कायदे ताक में रखकर कर सभी डॉक्टर बड़वानी के निजी अस्पतालों में ज्यादातर सेवाएं देते दिखेंगे. मरीजों को देखने के समय निजी अस्पतालों एवं अपने निजी क्लीनिको पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

अस्पताल की दुर्दशा देखी जाए तो अस्पताल के अंदर मवेशियों को घूमते देख सकते हैं. यहां पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक नहीं. एंबुलेंस के लिए जगह नहीं है. अस्पताल में कई चीज़ों की दिक्कतें हैं.

अपनी आंखों का इलाज कराने आए मोनू को बताते हैं कि मुझे डॉक्टर का इंतजार करते हुए करीब 1 घंटा हो गया है लेकिन अभी तक डॉक्टर नहीं आए. मेरे अलावा और भी मरीज परेशान हो रहे हैं जिन्हें डॉक्टर का इंतजार है.

ज य स के प्रदेश प्रवक्ता संदीप नरगावे ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकारी हॉस्पिटल में अक्सर गरीब तबके के मरीज आते हैं और समय पर यहां पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते हैं और यहां की नर्सों का भी व्यवहार अत्यंत खराब है उनका मरीजों के साथ बदसलूकी से बात करना.

डॉक्टर सुरेखा जमरे सीएमएचओ से सवाल पूछा गया कि आधे से ज्यादा डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात नहीं है तो सीएमएचओ का जवाब गोलमोल रहा कहा कि या किसी मीटिंग में होंगे या राउंड पर होंगे इतनी बात कह कर पल्ला झाड़ लिया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
बड़वानी : बच्चों ने की हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत, लगाए कई गंभीर आरोप
रोगी कतार में, डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल में... जिला अस्पताल में मरीज खाली कुर्सियों से कर रहे इलाज की गुहार
Barwani Lave jihad case, police probing matter, Bajrang dal
Next Article
बड़वानी से सामने आया लव जिहाद का मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच
Close