विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 24, 2023

बालोद : जिले में आई फ्लू का कहर जारी, अब तक 300 से अधिक लोग हुए संक्रमित

विभागीय जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के कटरेल गांव में पहला मरीज मिला था, जिसके बाद से लगातार एक दो मामले आ रहे थे.

Read Time: 4 min
बालोद : जिले में आई फ्लू का कहर जारी, अब तक 300 से अधिक लोग हुए संक्रमित
अब तक 300 से अधिक लोग हुए संक्रमित

बालोद: बालोद जिले में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है. पूरे जिले में अब तक 300 से अधिक लोग आई फ्लू से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं, पिछले दो दिनों में आई फ्लू के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. आई फ्लू की चपेट में बड़ी उम्र के लोगों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं भी आ रहे हैं. डौंडी के एकलव्य आवासीय परिसर में 17 छात्रों के आई फ्लू से प्रभावित होने के बाद डौंडी लोहारा ब्लाक के भरनाभाट में करीब 30 लोग आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं.

विभागीय जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के कटरेल गांव में पहला मरीज मिला था, जिसके बाद से लगातार एक दो मामले आ रहे थे. लेकिन पिछले 4 दिनों में इस संक्रमण में काफी तेजी देखने को मिली है.

छतरपुर जिले में दलित व्यक्ति का चेहरा मल से पोता गया, आरोपी गिरफ्तार

रविवार को जिले के डौंडी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 17 छात्रों के संक्रमित होने की खबर के बाद मामला जोर पकड़ने लगा और इस बीच पूरे मामले की तफ्तीश में पता चला कि जिले में पिंक आई फ्लू फैल रहा है.

नेत्र विभाग के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने चर्चा के दौरान बताया कि बालोद जिले में 14 जुलाई से अब तक करीब 350 मामले सामने आ चुके हैं. इसे आई कंजंक्टिवाइटिस तथा सामान्य भाषा मे आंख आना कहते हैं. डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद कभी-कभी ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है और यह वायरल अमूमन दो दिनों में ठीक भी हो रहा है. डॉक्टर अनिल कुमार ने  कहा कि जिस तरह यह आई फ्लू वायरल फैल रहा है, लोगों को इस मौसम में अपनी आंखों का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. वहीं, इस तरह के लक्षण वालों को डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवा का सेवन, लगातार आंखों में पानी के छींटे मारते रहना, आंखों को साफ कपड़े से पोंछना, चश्मा पहनकर रहना, साफ सफाई का ख्याल रखना और सबसे जरूरी संक्रमित व्यक्ति को 2 से 3 दिन तक स्वस्थ लोगों से अलग रहना जरूरी है.

कामायनी एक्सप्रेस के सामने लेटी गर्भवती महिला, ट्रेन चालक और आरपीएफ की सक्रियता से बची जान

गौरतलब है कि वर्तमान समय में आई फ्लू की यह बीमारी समूचे प्रदेश में तेजी से फैल रही है. हालांकि इस बीमारी का मरीजों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. लेकिन इस बीमारी के फैलने की तेज रफ्तार से लोगों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है. 

इस संक्रमण से आंखों में खुजली, जलन और आंखों से पानी आता रहता और आंखें सूज जाती हैं. डाक्टरों के अनुसार मौसम के बदलने और हवा में नमी के कारण ये रोग पनपता है और सामान्यतः 7 से 15 दिन के भीतर संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है. इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है.

शाजापुर लोक निर्माण विभाग की नई पहल, सड़क पर दिखे गड्ढे तो पीडब्ल्यूडी को करें फोन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close