विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 28, 2023

गरियाबंद में तेजी से पैर पसार रहा Eye Flu, पिछले तीन दिन में आए 500 से अधिक मामले

Eye Flu Cases: डॉक्टर लोगों को आंख लाल होने पर खुजली या दर्द होने पर तत्काल सावधानी बरतते हुए हॉस्पिटल पहुंच कर जांच करवाने की जरूरी सलाह दे रहे हैं.

Read Time: 2 min
गरियाबंद में तेजी से पैर पसार रहा Eye Flu, पिछले तीन दिन में आए 500 से अधिक मामले
Eye Flu के लक्षण दिखने पर कोई भी आई ड्रॉप डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस्तेमाल करें.
गरियाबंद:

इन दिनों आखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है. गरियाबंद जिले में पिछले तीन दिनों में ही इस बीमारी ने 500 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर
इस बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. वहीं, डॉक्टर लोगों को आंख लाल होने पर खुजली या दर्द होने पर तत्काल सावधानी बरतते हुए हॉस्पिटल पहुंचे कर जांच करवाने की जरूरी सलाह दे रहे हैं.

आई फ्लू  जैसे लक्षण दिखने के बाद अपनी बेटी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे पिता ने कहा कि कल से इसकी आंख में दर्द है और आंख से आंसू निकल रहा है . जिसे देखकर हम डर गए और इसे डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए लेकर आए हैं.

कोई भी आई ड्रॉप डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस्तेमाल करें
ठवहीं, नेत्र चिकित्सक योगानंद चक्रधारी का कहना है कि पिछलो तीन-चार दिन से आई फ्लू के केस तेजी से बढ़ गए हैं. जिले भर में पिछले तीन दिन में 500-600 केस आए हैं. उन्होंने बताया कि आई फ्लू  से बचने के लिए हमें बार-बार आंख को साफ करना है. हाथ को साफ रखना है. कोई भी आई ड्रॉप डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस्तेमाल करें.

आई फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं
इसके साथ ही जैसे ही आई फ्लू के लक्षण आंखों में जलन, चुभन, दर्द या आंसू आए तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आकर उचित दवाई लें. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close