MP-CG Live News Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचार का शोर थमने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दोनों राज्यों के मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश के लोग जहां कांग्रेस की 'परिवारवादी' राजनीति और 'नकारात्मकता' से नाराज हैं वहीं छत्तीसगढ़ की जनता ने 'परिवर्तन' का 'नया अध्याय' लिखने की ठान ली है.
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को ही 70 सीटों के लिए मतदान होगा. छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर सात नवंबर को मतदान हुआ था. दोनों ही राज्यों में बुधवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मध्य प्रदेश में अपने चुनावी रैलियों व कार्यक्रमों के अनुभवों को साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, 'लोगों में भाजपा के प्रति जो स्नेह है, भाजपा पर जो आस्था है, वो हमारी बहुत बड़ी पूंजी है.'
उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश की नारी शक्ति इस चुनाव में आगे बढ़कर भाजपा का झंडा बुलंद कर रही है. उन्होंने कहा, 'जिस तरह महिला सशक्तीकरण भाजपा की प्राथमिकता है, उसी तरह महिलाओं ने भाजपा सरकार की वापसी को अपनी प्राथमिकता बना लिया है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की नयी पीढ़ी भारत के अगले 25 वर्षों और अपने 25 वर्षों को एक साथ जोड़कर देख रही है और इसलिए विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के दायित्व को निभाने के लिए नौजवान भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे आ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'लोगों का ये अटूट विश्वास है कि 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा ही बना सकती है. मध्य प्रदेश के लोग डबल इंजन की सरकार के लाभ को देख भी रहे हैं और इसकी जरूरत को समझते भी हैं.' मोदी ने दावा किया कि राज्य के लोग कांग्रेस की 'परिवारवादी राजनीति और नकारात्मकता' से 'ज्यादा नाराज' हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास के लिए कोई दृष्टि नहीं है, कोई खाका नहीं है. मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित मध्य प्रदेश के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें.'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. चुनाव प्रचार (Election Campaign) के अंतिम दिन बुधवार को राज्य के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं ने सभाएं की और एक दूसरे पर हमला बोला. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया. इस दौरान प्रत्याशी (Candidates) घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. राज्य में इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया और दूसरे चरण से पहले उन्होंने चार बड़ी रैलियों को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करने अशोकनगर (Ashoknagar) पहुंचे. उन्होंने मंच से कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश में समस्या पैदा करती है और उसका समाधान भाजपा (BJP) निकालती है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया भारत है. किसी को अनावश्यक छेड़ता नहीं है और कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सीमाएं सुरक्षित हैं. अशोकनगर की पुरानी गल्ला मंडी में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज हम नए भारत में रह रहे हैं. यह पहले का भारत नहीं है जिसे हर कोई आंख दिखाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है और विश्व का कोई भी राष्ट्र भारत को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं करता.'
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने बैगा जनजाति (Baiga Tribe) के याचिकाकर्ता की जमीन बगैर अधिग्रहण कब्जा करने पर सरकार (MP Government) पर नाराजगी जताई है. अपने आदेश में जस्टिस विवेक अग्रवाल (Justice Vivek Agarwal) की एकलपीठ ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन पर विचार कर उचित आदेश पारित किया जाए. बैगा जैसी विशिष्ट जनजाति के अधिकारों की रक्षा करना सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है.
मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) में निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से भले ही शत प्रतिशत मतदान कराने की पुरजोर तैयारी की जा रही है. मतदाता जागरूकता अभियान के लिए तमाम तरह के जतन भी किए जा रहे हों पर आज भी जिले भर के कई ग्राम ऐसे हैं जो मूलभूत सुविधाओं के लिए मतदान (Voting in Madhya Pradesh) का बहिष्कार कर रहे हैं. इन ग्राम वासियों का कहना है कि भले ही हम आजाद देश के गांव हों पर सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी हम लोग कोसों दूर हैं. कोई ग्रामवासी मतदान का बहिष्कार नहीं करना चाहता पर हुक्मरानों की कार्यशैली के चलते हम ग्रामवासियों को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है. 5 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 47 रन है. रोहित शर्मा 18 गेंद पर 34 और शुभमन गिल 12 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए कई हाई प्रोफाइल लोग भी मौजूद हैं. इनमें इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और फैंस के बीच सुपरस्टार जैसा रुतबा रखने वाले डेविड बेकहम शामिल हैं. बेकहम भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर के साथ प्रेसिडेंशियल बॉक्स में बैठकर मैच का मजा ले रहे हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई है. मुंबई के वानखेड़े में हो रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के साथ उतरी हैं.
चुनाव के अंतिम दिन भाजपा चुनाव प्रचार के साथ ही बागियों को भी सबक सिखा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले दो प्रत्याशियों को भगवा पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के बगीचा के पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रदीप नारायण सिंह और सोनक्यारी के मंडल अध्यक्ष मनोज भगत को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन दोनों को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. इस संबंध में प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने दोनों नेताओं निष्कासन का आदेश जारी किया .
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. धमतरी जिले से 65 किलोमीटर की दूरी पर नगरी क्षेत्र के आसपास नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों से चुनाव के बहिष्कार की अपील की है. नक्सलियों ने नगरी से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम फरसीया, सांकरा, चंदनबाहार, निराबेडा मार्ग पर बैनर लगाए हैं. हालांकि, डीआरजी की टीम ने इन सभी बैनरों को उतार कर जब्त कर लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को हुए मतदान के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच 8 एनकाउंटर हुए थे, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने और एक जवान के घायल होने की खबर आई थी.
जबलपुर में जैन समाज बीजेपी से नाराज है. पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन की टिकट कटना इस नाराजगी की हालिया वजह है. वहीं जैन तीर्थों सम्मेद शिखर और गिरनार जी पर अतिक्रमण का मुद्दा लंबे समय से प्रभावी है. इसी बीच जबलपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा फुहारा के पास स्थित एक प्रतिष्ठान में जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. बैठक में अमित शाह ने जैन समाज को आश्वस्त किया कि बीजेपी उनके हर स्थानीय और तीर्थ के मुद्दे पर उनके साथ खड़ी है.
भोपाल भाजपा कार्यालय में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कमलनाथ की ओर से बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठ पत्र बोलने पर कहा कि उनकी उम्र हो गई है. वह 77 साल के हो गए हैं. उनको राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए. सुशील मोदी ने कहा कि छिंदवाड़ा में हमारा प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर वोट मांग रहे हैं. वहीं, कमलनाथ क्षेत्र में भी हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं. सुशील मोदी ने आगे कहा कि कमलनाथ अगर बिहार में होते, तो चुनाव हार जाते और उनकी जमानत जब्त हो जाती. मोदी ने कहा कि चुनाव के वक्त हम भी क्षेत्र के बाहर हेलीकॉप्टर से जाते हैं, लेकिन अपने क्षेत्र में पैदल यात्रा करते हैं. कमलनाथ को अब राजनीति से संन्यास लेना चाहिए और नए लोगों को मौका देना चाहिए.
चुनाव प्रचार थमने से पहले ग्वालियर ग्रामीण में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में खूनी संघर्ष की खबर है. बताया जाता है कि यहां भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में संघर्ष के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई. वहीं, कई लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं.
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर गांव में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच देर रात जमकर हिंसा हुई. दोनों पक्षों में मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान दोनों तरफ से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बताया जाता है कि झंडा और बैनर लगाने पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट हुई. वहीं, हवाई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद देर रात दोनों पक्षों के लोग थाने पर जमे रहे.