MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के पन्ना के स्वामीदीन पाल एक मजदूर से करोड़पति बन गए. स्वामीदीन पाल अब दो करोड़ 80 लाख 18 हजार 13 रुपये के मालिक हैं और यह महज नौ महीने की मेहनत से हुई है. दरअसल, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शासकीय कार्यालय में चल रही हीरों की नीलामी अब खत्म हो गई है. अंतिम दिन यानी शुक्रवार को पन्ना के ही हीरा कारोबारी सत्येंद्र जड़िया ने 32.80 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में खरीदा.
हीरों की नीलामी के इतिहास में पहली बार मिली इतनी कीमत
खनिज अधिकारी के मुताबिक, छह लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के भाव से 32.80 कैरेट का हीरा अब तक के सर्वाधिक ऊंचे भाव से बिका है, जो पन्ना के हीरों की नीलामी के इतिहास में पहली बार है.
2,80,18, 013 में बिका हीरा
शुक्रवार को 98.2 कैरेट के 25 थान हीरे को नीलामी में रखे गए थे. कारोबारियों ने रुचि दिखाते हुए 24 थान और 97.45 कैरेट के हीरे दो करोड़ 80 लाख 18 हजार 13 रुपये में खरीदे. 32.80 कैरेट के हीरे का आकर्षण इतना रहा कि कारोबारी सुबह से लेकर दोपहर तक इसे स्कैनर और लैंस के जरिए परखा.
नौ महीने में पाल का ऐसे बदला दिन
हीराधारक स्वामीदीन पाल पेशे से मजदूर हैं. शुक्रवार को उनके हीरे की सबसे अदिक कीमत मिली. बता दें कि स्वामीदीन पाल नौ महीने पहले फरवरी में निजी खेत में पट्टा स्वीकृत कराया था. सिर्फ पांच महीने की मेहनत के बाद जुलाई में उन्हें 32.80 कैरेट का हीरा मिला.
ये भी पढ़े: CGPSC Results: जिस ऑफिस में थे चपरासी, उसी ऑफिस में बन गए अधिकारी, 73वीं रैंक हासिल कर परिवार का बढ़ाया मान