Madhya Pradesh Rajyotsava 2025: सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया . जिले का मुख्य समारोह विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित किया गया.
ख़ास बात ये भी रही कि कार्यक्रम मे भागीदारी करने बड़ी संख्या मे बच्चे पहुंच गए और जगह कम पड़ गई तो उन्हें कारपेट पर बैठना पड़ा. जब उन्होंने बच्चों को वहां बैठा देखा तो ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान भी मंच छोड़कर उन्हीं बच्चों के साथ जाकर कारपेट पर बैठ गई और वहीं बैठकर पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया.
इस आयोजन में भारतीय परंपरा, जीवन मूल्यों और संस्कारों पर केन्द्रित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहे. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि समारोह स्थल पर सरकार की विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनियां लगेंगीं. साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए. स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए इस मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम व लोकतंत्र सेनानियों, जनप्रतिनिधिगणों, शहीदों के परिजनों, उद्यमियों, व्यवसाइयों, समाजसेवियों, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूली और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों, स्व-सहायता समूहों व स्टार्टअप के पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ पहुंचे PM मोदी, CM, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत, राज्य स्थापना के कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ये भी पढ़ें MP Foundation Day: स्थापना दिवस पर दिखेगी सशक्त मध्य प्रदेश की झलक, सीएम मोहन यादव उत्सव का करेंगे शुभारंभ