Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक संवेदनशील और मानवीय घटना ने सभी को भावुक कर दिया. एक साल के बच्चे की मौत के बाद जब आदिवासी दंपति उसके शव के साथ घर लौटने की कोशिश कर रहे थे, तब उनकी मदद को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल आगे आए.
जानकारी के अनुसार, हरन्या (बोरदेही) निवासी मनराज उईके और उनकी पत्नी चांदनी उईके कटरा से अपने गांव लौट रहे थे. यात्रा के दौरान उनके एक साल के बेटे मनोज की तबीयत बिगड़ गई. भोपाल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिवार किसी तरह जयपुर एक्सप्रेस से बैतूल पहुंचा और स्टेशन पर मदद की गुहार लगाई.
प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ प्रधान आरक्षक फरहा खान और पूजा जागरूकता कार्यक्रम चला रही थीं, तभी मनराज ने उनसे सहायता मांगी. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश बनकर, स्टेशन मास्टर वीके वरकड़े और बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति (Betul Sanskritik Sewa Samiti) ने तुरंत मदद की प्रक्रिया शुरू की.
संस्था की अध्यक्ष गौरी पदम ने मामले की जानकारी हेमंत खंडेलवाल तक पहुंचाई. उन्होंने तत्काल शव वाहन चालक चैतराम को स्टेशन भेजने के निर्देश दिए. कुछ ही देर में शव वाहन पहुंचा और बच्चे का शव हरन्या गांव पहुंचाया गया. गौरतलब है कि वर्षों पहले हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल में शव वाहन सेवा की शुरुआत की थी, जो अब तक हजारों जरूरतमंदों की मदद कर चुकी है.
आर्थिक सहायता के तौर पर आरपीएफ, जीआरपी और समाजसेवी बंटी गौरव राठौर ने मिलकर करीब 3500 रुपए की राशि परिवार को सौंपी. बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति ने इस संवेदनशील सहयोग के लिए सभी अधिकारियों और समाजसेवियों का आभार जताया.
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day: मध्य प्रदेश स्थापना की रोचक बातें, भोपाल को राजधानी बनाने की वजह चौंकाने वाली