
Rajasthan Housing Board Recruitment 2023: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आज, 18 अगस्त को कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर), डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की इस नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rbhexam.in पर बिना देरी इसके लिए आवेदन कर दें. इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में कुल 258 रिक्तियों को भरना है. विभिन्न तरह के इन पदों को भरने के लिए बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर की जाएगी.
Rajasthan Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर): 6 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर (सूचना विज्ञान सहायक): 18 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) सिविल - डिग्री: 40 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) सिविल - डिप्लोमा: 60 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (जूनियर) इलेक्ट्रिकल - डिग्री: 11 पद
सीनियर ड्राफ्ट्समैन: 4 पद
जूनियर ड्राफ्ट्समैन: 10 पद
कानूनी सहायक (जूनियर कानूनी अधिकारी): 9 पद
जूनियर अकाउंटेंट: 50 पद
कनिष्ठ सहायक: 50 पद
Rajasthan Recruitment 2023: उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग तय की गई है. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होगी.
Rajasthan Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेमी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 975 रुपये देने होंगे. वहीं राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 875 रुपये वहीं समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाती व जनजाति के उम्मीदवारों को 775 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Rajasthan Housing Board vacancies 2023
आधिकारिक वेबसाइट rbhexam.in पर जाएं.
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
पंजीकरण करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करें.
लॉग इन करें, पद चुनें और आवेदन पत्र भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.