Pariksha Pe Charcha Contest 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha) यानी पीपीसी 2025 (PPC 2025) का हिस्सा बनने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने अपना पंजीकरण कराया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अभी तक परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए 3.25 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. परीक्षा पे चर्चा में रजिस्ट्रेशन (Pariksha Pe Charcha Registration) कराने वालों में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र भी शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया फिलहाल चालू है लेकिन 14 जनवरी, मंगलवार को पंजीकरण का आखिरी दिन है, इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उल्लेखनीय पहल, 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी), परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करने का तरीका सिखाती है.
परीक्षा का दबाव दूर करें
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह पहल परीक्षा को जश्न के पर्व में परिवर्तित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में निरंतर प्रगति कर रही है. गौरतलब है कि इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री परीक्षा से जुड़े छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री छात्रों को यह मार्ग भी दिखाते हैं कि कैसे बिना तनाव और दबाव के परीक्षाओं में शामिल होना है.
पीपीसी की भावना के अनुरूप, 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक स्कूल स्तर पर कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहन देना और परीक्षाओं को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करना है.
इन गतिविधियों में स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र, कविता व गीत आदि शामिल हैं. इन गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा को दबावपूर्ण गतिविधि के बजाय एक यात्रा के रूप में मनाना सिखाया जाता है.
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : Tatapani Mela: आज से 3 दिनों तक तातापानी महोत्सव, CM साय बलरामपुर-रामानुजगंज को देंगे करोड़ों की सौगात
यह भी पढ़ें : पवार की पावर! MP के किसान ने पथरीली जमीन में घोली स्ट्रॉबेरी की मिठास, करोड़ों का टर्न ओवर, कमाई कर देगी हैरान
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: जीत के लिए मन-मुटाव करें दूर! निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव, PCC चीफ ने दिए 'मंत्र'