Tatapani Mahotsav 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का तातापानी (Tatapani) क्षेत्र अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात है. तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) दोपहर 12 बजे के आस-पास तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 167.25 करोड़ रुपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 124.10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 134 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और 43.14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 58 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं.
जिले में तातापानी महोत्सव 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा और जिला पंचायत सीईओ ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।#TatapaniMahotsav2025 #updates #Balrampur #Chhattisgarh pic.twitter.com/ifuD8Dx3KL
— Balrampur(chhattisgarh) (@BalrampurDist) January 12, 2025
क्या कुछ होगा इस महोत्सव में?
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी के कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. महोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) के अंतर्गत 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे होेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी गायिका गरिमा दिवाकर एवं उनकी टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.
16 जनवरी को तातापानी महोत्सव में भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह अपनी बेहतरीन गायकी और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतेंगी।#taatapanimahotsav2025 #AksharaSinghPerformance #bhojpurisong #liveshow #tatapani #balrampur #chhattisgarh pic.twitter.com/vPV3lCiLWB
— Balrampur(chhattisgarh) (@BalrampurDist) January 12, 2025
दूसरे दिन यह होगा
तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में किसान संगोष्ठी एवं पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन होगा. सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 15 जनवरी को बॉलीवुड के कम्पोजर एवं सिंगर मिथुन एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा ट्राईबल फैशन वॉक की प्रस्तुति दी जाएगी. तातापानी महोत्सव का समापन 16 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में संध्या 4 बजे होगा. इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह, स्कूली छात्र-छात्राओं और इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भिलाई द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025: हजार वर्ष से भी पुराना है तिलवारा घाट मेला, अंग्रेज अफसर ने इसके बारे में यह लिखा
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : MP Nursing College: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के एक भी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता नहीं, छात्रों का भविष्य...
यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025: इस बार लाडली बहनों को किस्त के साथ तिल-गुड़ व सुहाग सामग्री, महिला सशक्तिकरण पर जोर