विज्ञापन

Rafel Crash: दो राफेल लड़ाकू विमान आपस में टकराए, दो पायलटों की मौत

Rafel Fighter Plane: फ्रांसीसी वायु सेना के अनुसार, दो राफेल फाइटर जेट्स बुधवार को स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे पूर्वोत्तर फ्रांस के आसमान में टकरा गए, जिससे दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर आ गिरे . यह दुर्घटना जर्मनी में ईंधन भरने के बाद लौटते समय हुई. एक विमान में दो पायलट थे और दूसरे में एक पायलट था. फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दूसरे जेट का पायलट सुरक्षित बच निकला.

Rafel Crash: दो राफेल लड़ाकू विमान आपस में टकराए, दो पायलटों की मौत

Rafel Fighter Plane Crash: भारत की सुरक्षा (Indian Security) के लिए अचूक माने जाने वाले राफेल लड़ाकू विमान (Rafel Fighter Plane ) फ्रांस (France) के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आपस में ही टकरा गए. इस दुर्घटना में एक विमान को उड़ा रहे दो पायलटों की भी मौत हो गई.

फ्रांस के पूर्वोत्तर क्षेत्र में फ्रांसीसी वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान आपस में टकरा गए. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई. हवाई दुर्घटना की जानकारी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि बुधवार को दो राफेल फाइटर जेट प्रशिक्षण के दौरान आपस में टकरा गए.

राष्ट्रपति मैक्रों ने दी जानकारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि मुझे इस दुखद समाचार से अवगत कराया गया कि राफेल विमान प्रशिक्षण मिशन के दौरान हवाई दुर्घटना के शिकार हो गए. इसमें दो पायलटों की मौत हो गई है.

एक विमान का पायलट सुरक्षित

फ्रांसीसी वायु सेना के अनुसार, दो राफेल फाइटर जेट्स बुधवार को स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे पूर्वोत्तर फ्रांस के आसमान में टकरा गए, जिससे दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर आ गिरे . यह दुर्घटना जर्मनी में ईंधन भरने के बाद लौटते समय हुई. एक विमान में दो पायलट थे और दूसरे में एक पायलट था. फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दूसरे जेट का पायलट सुरक्षित बच निकला.

टकराने के कारणों का अभी तक पता नहीं

फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकर्नू ने अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फ्रांस के पूर्वोत्तर क्षेत्र म्यूरथ एट मोसेले में बुधवार दोपहर को दो राफेल फाइटर जेट्स हवा में टकरा गए. दोनों विमानों के आपस में टकराने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा कोलंबे-ले-बेल्स के ऊपर हुआ, जो पूर्वोत्तर फ्रांस का एक शहर है. स्थानीय प्रशासन की माने तो सैन्य अधिकारियों के द्वारा कुछ दिनों में दुर्घटना के कारणों पर रिपोर्ट पेश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंसा के बाद पाकिस्तान के इस धर्म गुरु ने भारतीय मुसलमानों के लिए जारी की ये एडवाइजरी

सबसे ज्यादा बिकने वाला सैन्य विमान है राफेल

मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल, जिसका उपयोग एयर सुपीरियॉरिटी, जमीन और समुद्री लक्ष्यों पर हमला करने, जासूसी करने और यहां तक कि फ्रांस के परमाणु वारहेड ले जाने के लिए किया जाता है. यह फ्रांसीसी हथियार उद्योग की सबसे ज्यादा बिकने वाला सैन्य विमान है.

ये भी पढ़ें- Bank Holiday: बैंक कर्मियों के लिए खुशखबरी, अब इन त्योहारों पर भी मिलेगी छुट्टी

चश्मदीद ने ये बयां की कहानी

कोलंबे-ले-बेल्स के उपमहापौर पैट्रिस बोनेक्स ने मीडिया को बताया कि हमने लगभग 12:30 बजे एक जोरदार आवाज सुनी. यह फाइटर जेट की सोनिक बूमक की सामान्य ध्वनि नहीं थी. यह एक अजीब आवाज थी. मैंने देखा कि दो विमान टकरा गए हैं, लेकिन हमें विश्वास नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्री गण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेल ने रद्द कर दी है 46 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

अब से पहले भी हो चुके हैं दो हादसे

बता दें, इससे पहले दिसंबर 2007 में एक राफेल जेट दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के न्यूविक शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसके बाद इस दुर्घटना के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया गया था. यह राफेल विमान की पहली दुर्घटना मानी जाती है . इसके बाद सितंबर 2009 में दो राफेल विमान परीक्षण उड़ान पूरी करने के बाद पेरपिनन के तट पर चार्ल्स डे गॉल विमानवाहक पोत पर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी.

राफेल विमानों का इस्तेमाल फ्रांस के अलावा मिस्र, भारत, ग्रीस, इंडोनेशिया, क्रोएशिया, कतर और संयुक्त अरब अमीरात करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action: दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तो 69 वर्षीय शख्स ने दे दी जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Monkeypox: एमपॉक्स का बढ़ा प्रकोप, WHO ने घोषित की वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी, आपातकालीन समिति ने ये कहा
Rafel Crash: दो राफेल लड़ाकू विमान आपस में टकराए, दो पायलटों की मौत
Volcano erupted after such a massive earthquake in Russia now there is a threat of tsunami
Next Article
Russia में इतने तीव्रता के भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी, अब सुनामी का मंडरा रहा खतरा
Close