
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने पैशन के लिए जान जाते हैं. अभी हाल ही जापान के एक इंजीनियर ने भेड़िया जैसे दिखने के लिए 19 लाख रुपये खर्च कर दिए. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि शख्स का ड्रेस बिल्कुल असली लगता है. दूर से देखने के बाद आपको अहसास ही नहीं होगा कि ये डुप्लिकेट है. इस शख्स का नाम Toru Ueda है. ये जापान के टोकयो का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, Toru Ueda फिल्म प्रोडक्शन में काम करता है. 32 साल के Toru Ueda ने अपने लिए खास तरह की ड्रेस बनवाई है. इसे पहनेे के बाद ये कहता है कि मैं अब इंसानों की तरह महसूस करता हूं. मैं बिल्कुल अलग महसूस करता हूं.
इसे पहनेे के बाद ये कहता है कि मैं अब इंसानों की तरह महसूस करता हूं. मैं बिल्कुल अलग महसूस करता हूं.
पेशे से इंजीनियर Toru Ueda की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग इन तस्वीरों को देखने के बाद पूरी तरह से दंग हो रहे हैं.