World champion Kranti Goud: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की रहने वाली विश्व चैंपियन क्रिकेटर क्रांति गौड़ के परिवार में डबल खुशियों आई हैं. एक तरफ क्रांति गौड़ ने महिंद्रा थार खरीद ली है, वहीं दूसरी दूसरी ओर उनके पिता मुन्नालाल गौड़ की करीब 14 साल बाद पुलिस सेवा में वापसी हुई है. उन्हें तैनाती भी मिल गई है.