Padma Shri 2026: छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खबर है. यहां के तीन समाजसेवियों को पद्म श्री सम्मान दिया जाएगा. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार, 25 जनवरी रो पद्म पुरस्कार 2026 के लिए 131 नामों की घोषणा की है. सूची में 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं. इस लिस्ट में बस्तर की समाजसेविका बुधरी ताटी, जनजातीय अंचलों में निःस्वार्थ सेवा के जीवंत प्रतीक डॉ. रामचंद्र गोडबोले और उनकी पत्नी सुनीता गोडबोले शामिल हैं.