Vidisha Hospital in Bad Condition: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिला अस्पताल (Vidisha District Hospital) से गंदगी का ऐसा नजारा सामने आया है, जिसे देखकर आप भी एक बार सोच में पड़ जाएंगे. अस्पताल की बिल्डिंग के बेसमेंट में बना पोस्टमॉर्टम रूम (Postmortem Room), जहां अस्पताल की पूरी सीवेज की गंदगी एकत्रित होती है. वहां से निकलना तो दूर, बल्कि खड़े होना भी दूभर है. डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी, मृतक के परिजन और पुलिसकर्मी, सभी को इस गंदगी के बीच से होकर ही पोस्टमॉर्टम रूम तक जाना पड़ता है. #vidisha #hospital #mpnews #hospitality #vidishahospital #mpcghindinews