MP News: पूरी दुनिया में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान विवाद खड़ा हो गया. विदिशा के एक निजी होटल में चल रहे क्रिसमस कार्यक्रम पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोप लगाए. वहीं, दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे सिर्फ क्रिसमस का साधारण सेलिब्रेशन बताया है. मामला विदिशा पुलिस थाने तक पहुंच गया है, जहां दोनों पक्ष आमने-सामने हैं.