Chhatarpur News : जेल के अंदर सामान पहुँचाने के नाम पर कैदियों के परिजनों से अवैध वसूली की जा रही है. एक वायरल वीडियो में जेल कैंटीन की कर्मचारी पुष्पा अहिरवार को खुलेआम वसूली करते और सामान के रेट तय करते हुए देखा जा सकता है.