ओडिशा के कंधमाल-गंजम जिले के जंगलों में हुए एक भीषण एनकाउंटर में नक्सलियों के सबसे बड़े चेहरों में से एक गणेश उइके (Ganesh Uikey) को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. गणेश उइके नक्सलियों की 'सेंट्रल कमेटी' का सदस्य था और उस पर 1 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था.