Vegetable Price Hike: हाल की बारिश (Rain) ने जहां राहत पहुंचाई, वहीं सब्जी बाजार में महंगाई की लहर भी ला दी। सबसे ज्यादा असर टमाटर (Tomato) और शिमला मिर्च पर पड़ा है, जो अब आम आदमी की रसोई से दूर होते दिख रहे हैं। इससे हर घर की थाली का स्वाद बिगड़ गया है। पहले 20 से 25 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 50 से 70 रुपये किलो पर पहुंच गया है. #VegetablePriceHike #TomatoPrices #ShimlaMirch #RainImpact #Inflation #KitchenBudget