Dharali Village Cloudburst: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को आई त्रासदी ने कई लोगों की जिंदगी निगल ली है. वहीं, 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. बादल फटने के बाद आई बाढ़ से तबाही ने कई घरों को जमींदोज कर दिया है. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. धराली गांव में हालात भयावह बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस खौफनाक मंजर के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी त्रासदी में प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.