Uttarakhand Cloudburst: मलबा बना पूरा शहर, रोंगटे खड़े कर देंगी Dharali में बर्बादी की नई वीडियो

  • 7:45
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद तबाही ही तबाही नजर आ रही है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और बाकी टीमें बिना रुके, बिना थके जी-जान से रेस्क्यू में लगी है, ताकि वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सकें. रेस्क्यू टीमों के जज्बे की बदौलत अब तक 150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं बाकी टीमें जो मदद के लिए पहुंच रही है वो भूस्खलन की वजह से रास्ते में फंसी है क्योंकि भटवाड़ी में उत्तरकाशी-हर्सिल का रास्ता पूरा का पूरा बह चुका है, जिसे जल्द से जल्द बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि बाकी टीमें भी मौके पर पहुंच सके.| Kedarnath Cloudburst | Uttarkashi Cloudburst | Monsoon | Weather #UttarakhandCloudBurst #Landslide #KhirGangaDisaster #UttarakhandFloods2025 #CloudburstNews #UttarkashiCloudburst #NaturalDisaster #FlashFloods #Monsoon2025 #UttarakhandNews #LandslideAlert #DisasterVideos #HeavyRainfall #RescueOperations #NDRF #HimalayanDisasters

संबंधित वीडियो