यूटीआई संक्रमण(मूत्र पथ संक्रमण या यूटीआई या पेशाब की नली में इन्फेक्शन) सूक्ष्मजीवों से होने वाला संक्रमण है. जो महिलाओं में अधिकतर होता है. अधिकांश यूटीआई बैक्टीरिया के कारण होते हैं लेकिन कभी कभी यह फंगस और वायरस द्वारा भी फैलता है. इस बारे में पूरी जानकारी के लिए एनडीटीवी की अनिता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की एक्सपर्ट से. आप भी एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के उपाय.