उज्जैन (Ujjain) के मनोविकास केंद्र में दिव्यांग बच्चे दीपावली के लिए आकर्षक दीपक और सजावट का सामान बना रहे हैं. ये बच्चे अपनी मेहनत और लगन से दूसरों के घरों को रोशन करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहे हैं. इस केंद्र में उन्हें लिफाफे, राखी, फाइल और कलाकृतियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें.