जाम वाहनों से नहीं बेवकूफों की वजह से लगता है, बुजुर्ग ने लगाए Poster

  • 2:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

Unique Traffic Awareness: जाम वाहनों से नहीं बेवकूफों की वजह से लगता है, जल्दी के चक्कर में दाहिने घुसकर सामने वाले का रास्ता रोक कर जाम लगा देते हैं.'' सागर में इन दिनों इस अनोखे स्लोगन (Slogan) के पोस्टर चर्चा में हैं. हर कोई सवाल कर रहा है कि ये पोस्टर (Poster) आखिर किसने और क्यों लगवाए. पता चला कि शहर में जाम से परेशान होकर एक सीनियर सिटिजन ने इन्हें लगाया है.

संबंधित वीडियो