Tikamgarh Agriculture College: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह मारपीट इतनी हिंसक थी कि छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे और डंडों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला टीकमगढ़-ललितपुर हाईवे पर स्थित शासकीय कृषि महाविद्यालय का है. इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.