कबीरधाम जिले में खरीद केंद्रों पर धान का अंबार लेकिन खरीदार क्यों हैं बेहाल?

  • 3:23
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2024
Chhattisgarh: कबीरधाम (Kabirdham) जिले में धान लगातार खरीदी केंद्रों में आ रहा है लेकिन उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव बेहद धीमी रफ्तार से हो रहा है. उपार्जन केंद्रों से धान उठाव को लेकर अधिकारी गम्भीर नजर नहीं आ रहे हैं लिहाजा केंद्रों में धान बेतरतीब ढंग से पड़ा हुआ है. NDTV का ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए खरीद केंद्रों पर धान का अंबार लेकिन खरीदार क्यों हैं बेहाल?

संबंधित वीडियो