साल 2019 में केन्द्र सरकार (Central Government) ने बड़े नेक इरादे से हर घर नल से जल योजना की शुरुआत की. तमाम इलाकों में योजना काफी सफल भी रही है. इरादा है कि अगस्त 2024 तक देश में रहने वाले सभी परिवारों के घर तक पीने का साफ पानी उपलब्ध करा दिया जाए. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी ये मुहिम तेजी से जारी है. यहां भी दावा किया जा रहा है कि लाखों परिवारों को नल के जरिए पीने का पानी उनके घर तक पहुंचा जा रहा है. हालांकि जब NDTV ने जमीनी हकीकत का पता लगाया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. राज्य की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ही दर्जनों गांव ऐसे हैं जो आज भी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. यहां लोग या तो खरीद कर या फिर अपने घर से लंबी दूरी तय कर पीने का पानी लाने के लिए मजबूर हैं. हद ये है कि राज्य की पीएचई विभाग के मंत्री संपतिया उइके का कहना है कि साल 2025 तक राज्य में हर घर नल से जल योजना पूरी हो जाएगी. यानी केन्द्र की मियाद से कहीं ज्यादा MP ने अपने लिए लक्ष्य तय कर रखा है.