BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने देश में अपनी नेटवर्क (Network) क्षमता को मजबूत करने के लिए एक लाख टावर (Tower) लगाने का बड़ा प्लान घोषित किया है. इस योजना के तहत BSNL का उद्देश्य दूरसंचार सेवाओं में सुधार करना, इंटरनेट (Internet) की गति को बेहतर बनाना और देश के दूरदराज इलाकों में भी उच्च गुणवत्ता की मोबाइल (Mobile) और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करना है.