Tapti Basin Mega Recharge Project: मध्य प्रदेश के एक और अहम दिशा में कदम बढ़ाने जा रही है। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडण्वीस की मौजूदगी में एमपी के साथ ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना का एमओयू होगा। शनिवार को दोनों राज्यों में एमओयू हो जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।